सामूहिक विवाह को सहयोग देेने का निर्णय
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_66.html
जौनपुर । पॉलिटेक्निक चैराहा पर स्थित होटल ताराइन में रोटरी क्लब की बैठक में जेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह व अन्य गतिविधियों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल ने बैठक आरम्भ किया। नगर के अलग-अलग जगहों पर समाज के गरीब तथा वचिंत तबके की हर संभव मदद हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जाने पर विचार जिसमें मोतियाबिंद, मधुमेय, दमा, एवं अन्य बिमारियों पर चर्चा। इसके अलवां गरीब बच्चों की पढ़ाई, पोषण, स्वास्थ और भविष्य निर्माण जैसी गतिविधियाँ है। रोटरी का उद्देश्यन समाज के वचिंत वर्ग की हरसंभव मदद करना है, रोटरी क्लब इसी दिशा में एक सार्थक तथा अभिनव प्रयास है। अध्यक्ष ने 10 दिसम्बर 2017 को जेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के समर्थन में रोटेरीयन को सहभागीता के लिये प्रेरित किया और इस पुनीत व सामाजिक कार्य के लिये सभी ने आगे रहने को कहा। सदस्यों ने कहा कि सभी रोटेरियन और समाज के जनमानस को जेब्रा के इस पुनीत कार्य में सभी जाति धर्म के विवाह योग्य जोड़ों के अभिभावकों को अपना सहयोग देकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। 10 दिसम्बर मोहम्मद हसन महाविद्यालय मैदान, सुक्खीपुर में आयोजित सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए आगे आये अमित कुमार पांडेय, श्याम बहादुर सिंह, डा कमर अब्बास, राकेश श्रीवास्तव, डा. क्षितिज शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, डा. सुधान्शू, अखिलेश श्रीवास्तव, रवि मिंगलानी, संदीप गुप्ता, मनीष चन्द्रा, आशीष चैरसीया,