कांग्रेस चिन्तन ने राहुल गांधी के मनोनयन पर जताया हर्ष

जौनपुर। कांग्रेस चिन्तन समूह की बैठक नगर के सब्जी मण्डी में शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री अंजुम सईद की अध्यक्षता में हुई जहां सर्वप्रथम राहुल गांधी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। साथ ही श्री सईद ने कहा कि श्री गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और ऊंचाई पर छूयेगी। इसी क्रम में शहर प्रवक्ता सै. सरफराज हुसैन ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुये कहा कि श्री गांधी जी देश के युवा हृदय सम्राट हैं। बैठक का संचालन बब्बी खां ने किया। इस अवसर पर मो. इरशाद, डा. अनीस अहमद, बाबू, सचिन चौरसिया, हारून अंसारी, जाकिर वास्ती, अमीर अहमद, दानिश हुसैन, अजय सेठ, विशाल शर्मा, बासू सेठ, परवीन उपाध्याय, आमिर मेंहदी, फराज खां, मिर्जा मुन्ने, रूबी बानो, कैश पठान, राम देवल यादव, कैश बाबा, इशरत अली, एकबाल हसन आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5924815190048342714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item