जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के इमामपुर मे सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मे हाईस्कूल व इन्टर मीडिएट के तीन हजार चार सौ छात्रो ने प्रतिभाग किया। छात्रो की भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस बल को भी कड़ी मसक्कत करनी पड़ी। आईटीआई विभाग लखनऊ से आये अधिकारियों व विघालय के स्टाफ ने परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न करा ली गयी। संस्था के चेयरमैन शशी यादव ने बताया कि छात्रो की संख्या अधिक होने के कारण कापियो के मूल्यांकन मे समय लगेगा। इसका  परिणाम अब जनवरी के प्रथम सप्ताह मे जारी कर प्रतिभावान छात्रो को पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम मार्क लाने वाले छात्र व छात्रों का लैपटाप द्वितीय अंक लाने वाले को देबलेट व तृतीय अंक पाने को स्मार्ट फोन उन्हीं बालक में आपने संस्थान आई टी आई  में एडमिसन लेने पर 25ः छूट मिलेगा ऐसा प्रतियोगिता परीक्षा करने से बच्चों पढ़ने लिखने की प्रतिभा होगी जब बच्चे पढ़े गें तो उनका और परिवार का विकास होगा जिसमें देश के हित में अच्छा होगा। उक्त अवसर पर नगर मंत्री व सेक्टर प्रभारी बसंत प्रजापति ,सभासद संतोष मौर्य, कृष्ण कांत साहू प्रदीप जायसवाल श्याम बिहारी सेठ विशनाथ प्रसाद अघ्रहरी शिव कुमार त्यागी दीपक कुमार साहू राम लाल मोदनवाल शुभम चैधरी रानू मौर्य अरुण जायसवाल महेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

Related

news 6014583770817965849

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item