दारोगा प्रमोद ने आजाद को दिखाया आसमान
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_641.html?m=0
जौनपुर। श्री यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार को आयोजित प्रदेश
स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में ऑल इंडिया पुलिस गोल्ड मेडल विजेता व
बक्शा थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद यादव ने महाराष्ट्र कोल्हापुर के आजाद
पहलवान सहित बिहार के अंकित पहलवान को चित्त कर अपना दमखम बरकरार रखा। दंगल
प्रतियोगिता में सबसे रोचक एवं 25 हजार की इनामी कुस्ती थाने के एस आई
प्रमोद यादव व कोल्हापुर के आजाद पहलवान के बीच हुई, जिसमें प्रमोद विजेता
रहे। कौलिया के पहलवान सन्तलाल एवं बक्सर विहार के पहलवान रामबली के बीच
हुआ। इसमे सन्तलाल विजयी रहे। वाराणसी के पहलवान संदीप आशीष को पटखनी देकर
संदीप विजेता बने। शीतला चौकियां के सौरभ ने सर्वेश कौलिया को हराया। एक
हत्थे जौनपुर के पहलवान राम ¨सह ने विजय पहलवान महाराष्ट्र को आसमान
दिखाया। थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह , सीआरपीएफ पहलवान लालमणि यादव,
प्रधानाचार्य लालबहादुर यादव, शैलेन्द्र दुबे, संदीप सहित भारी संख्या में
लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर मथुरा में आयोजित 32वीं सब जूनियर स्टेट
चैम्पियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के 3 बाल पहलवानों ने पदक प्राप्त
किया। 45 किग्रा भार वर्ग के ग्रीको रोमन स्टाइल में गौरव यादव ने कान्स्य
पदक, 51 किग्रा. भार वर्ग के फ्री स्टाइल में राकेश यादव ने कान्स्य पदक व
65 किग्रा. भार वर्ग के फ्री स्टाइल में लालू यादव ने कान्स्य पदक जीता।