खुले फाटक से गुजर गई पैसेंजर ट्रेन, टला बड़ा हादसा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_631.html
जौनपुर। जफराबाद- सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर सोमवार की सुबह
पैसेंजर ट्रेन खुले फाटक से गुजर गई। इस घटना से जहां एक बड़ा रेल हादसा टल
गया, वहीं रेलवे के तमाम दावों की पोल भी खुल गई। घटना श्रीकृष्णनगर रेलवे
स्टेशन के पश्चिम फत्तूपुर क्रा¨सग की है।
सुबह 8.13 बजे सुल्तानपुर से वाराणसी जा रही पैसेंजर ट्रेन 64 एस को उक्त क्रा¨सग से गुजरना था। वाराणासी-लखनऊ मार्ग पर लगे भीषण जाम की वजह से गेट मैन फाटक बंद ही नहीं कर सका। इस बीच ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर गई। हालांकि
इस दौरान चालक की ओर से स्पीड कम करने की बात कही जा रही है। इस पूरी घटना में गेटमैन की लापरवाही सामने आ रही है। गेटमैन सर्वेश चंद्र की दलील है कि उसने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गेट के पास सीकड़ फेंके कर ट्रेन पार कराई। श्रीकृष्णनगर के सहायक स्टेशन मास्टर सरोज ¨सह ने बताया कि फाटक बंद नहीं होने की जानकारी गेटमैन की ओर से दी गई। वाहनों के बूम के नीचे तक आ जाने की वजह से फाटक बंद नहीं हो सका। ऐसे में सीकड़ फेंक मार्ग अवरूद्ध कर ट्रेन को रवाना किया गया।
सुबह 8.13 बजे सुल्तानपुर से वाराणसी जा रही पैसेंजर ट्रेन 64 एस को उक्त क्रा¨सग से गुजरना था। वाराणासी-लखनऊ मार्ग पर लगे भीषण जाम की वजह से गेट मैन फाटक बंद ही नहीं कर सका। इस बीच ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर गई। हालांकि
इस दौरान चालक की ओर से स्पीड कम करने की बात कही जा रही है। इस पूरी घटना में गेटमैन की लापरवाही सामने आ रही है। गेटमैन सर्वेश चंद्र की दलील है कि उसने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गेट के पास सीकड़ फेंके कर ट्रेन पार कराई। श्रीकृष्णनगर के सहायक स्टेशन मास्टर सरोज ¨सह ने बताया कि फाटक बंद नहीं होने की जानकारी गेटमैन की ओर से दी गई। वाहनों के बूम के नीचे तक आ जाने की वजह से फाटक बंद नहीं हो सका। ऐसे में सीकड़ फेंक मार्ग अवरूद्ध कर ट्रेन को रवाना किया गया।