हादसे में डीसीएम चालक की मौत

जौनपुर।  ट्रेलर डी सी एम में भिड़ंत होने पर  घटनास्थल पर डीसी एम चालक की मौत  हो गयी। ट्रेलर चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।    2 घंटे तक रायबरेली जौनपुर पर आवागमन बाधित रहा। मुंगरा बादशाहपुर थाना छेत्र रायबरेली जौनपुर राजमार्ग पर ग्राम सतहरिया के पास शुक्रवार की भोर 4 बजे ट्रेलर डी सी एम की सामने से भिड़ंत हो गयी जिसमे डी सी एम चालक की मौके पर ही मौत हो गयी एवम् ट्रेलर चालक को गंभीर चोटे आई   इस सम्बन्ध में प्राप्त विवरण के अनुसार ट्रेलर बालू लादकर जौनपुर जा रहा था विपरीत दिशा से आ रहे डी सी एम सतहरिया के पास सामने से भिड़ंत हो गयी जिसमे डी सी एम चालक आशुतोष पाण्डे उम्र 28 वर्स पुत्र भैयाराम पाण्डे निवासी नवाबगंज इलाहाबाद की घटनास्थल पर मौत हो गयी ट्रेलर चालक मोहम्मद जावेद उम्र 33 निवासी घोसियाना थाना कोहड़ौर प्रतापगढ़ घायल हो गया जिसे तत्काल ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया भर्ती कराया हालत गभीर देख चिकित्साधिकारी ने इलाहाबाद रेफर कर दिया  ट्रेलर डी सी एम की भिड़ंत होने के बाद 2 घंटे तक रायबरेली जौनपुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया मौके पर पहुचे यस ओ के के मिस्र चैकी प्रभारी अरविन्द यादव ने ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल कराया  । 

Related

featured 7577705003416517899

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item