हर चौराहे पर ई रिक्शा की भरमार
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_622.html
जौनपुर। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ई रिक्शा अधिक और सवारियां कम देखने को मिलती हैं इससे एक ओर जहां जाम की स्थिति बनती है वहीं जरूरी काम से आने जाने वालों का समय भी बरबाद होता है। शहर में जाम के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार ई रिक्शा की भीड़ इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि ई रिक्शा चालकों में नाबालिग भी शामिल हैं जो कि बिना ड्राइंिवग लाईसेंस के ही शहर की व्यस्ततम सड़कों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में धड़ल्ले से ई रिक्शा चला रहे हैं एवं कई बार हादसों के कारण बनते हैं। शहर के सबसे व्यस्त कोतवाली व पालिटेकनिक चैराहे पर किसी भी समय ई रिक्शा का जमावड़ा देखा जा सकता है जिससे यहां हर समय जाम की स्थिति रहती है हालात यह हैं कि चैराहे पर खड़े यातायात की व्यवस्था देख रहे कांस्टेबल का भी ई रिक्शा चालकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ई रिक्शा पर रोकथाम लगाने की आवश्यकता है जिसके लिए परिवहन विभाग को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। ज्ञात हो कि इस धन्धे में कमाई है। तमाम ठेले और खोमचे वाले भी अपना धन्धा बन्द कर ई रिक्शा चलाने लगे है। मुम्बई, दिल्ली में कमाने वाले भी घर आकर यही धन्धा अपना रहे हैं।