क्षत्रिय महासभा ने किया मरीशस की सरिता बुधु का जोरदार स्वागत
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_618.html
जौनपुर। भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मारीशस की चेयर मैन डाॅ सरिता बुधु अपने तीन दिवसीय दौरे पर जौनपुर आयी हुई है। अपने प्रवास के दरम्यान वे जिले की संस्कृति साहित्य और लोक कला से जुड़े लोगो से मिलकर भोजपुरी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्ररेरित कर रही है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के अध्यक्ष डाक्टर मनीष सिंह और महासचिव अश्वनी सिंह डाॅ सरिता से मुलाकात करके उनका जोरदार स्वागत किया। करीब एक घंटे तक हुई बातचीत में जिले के साथ साथ पूर्वाचंल की अच्छाई और कठिनायों पर खुलकर चर्चा हुई। डाॅ सरिता ने अपने द्वारा भोजपुरी भाषा को बढ़ावा देने के लिए किये कार्यो के बारे में क्षत्रिय महासभा के लोगो को बतायी। भारतीय संस्कृति और लोक कलाओ पर लिखी गयी अपनी किताबे भी दिखाई। पूरे बातचीत के बाद क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष मनीष सिंह और अश्वनी सिंह उनके मिशन से जुड़कर भोजपुरी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया।