कोटेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_606.html
जौनपुर। विकास खण्ड रामपुर के ग्राम सभा रिकेबीपुर के ग्रामीणों ने
उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया था कि कोटेदार
द्वारा गरीबों का तेल खुले बाजार में बेच दिया जाता है। ग्रामीणों की
शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्टर पंकज कुमार ¨सह ने मौके पर पहुंच कर सरकारी
सस्ते गल्ले की दुकान की जांच शुरू की तो जांच के दौरान स्टाक में तेल कम
पाया गया। तेल वितरण में भी अनियमितता पाई गई। जांच में दोषी पाए जाने पर
कोटेदार छेदीलाल की राशन की दुकान को सस्पेंड कर दिया गया। सप्लाई
इंस्पेक्टर ने नेवढि़या थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। थानाध्यक्ष
नेवढि़या रुद्रभान पांडेय ने बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कोटेदार के
खिलाफ तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।