सभी सुविधाएं होने के बाद भी नहीं बनाया गया सेन्टर

जौनपुर।  माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण में खामी को लेकर शिकायत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को भारत भारती साधना पीठ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्रक देकर केंद्र न बनाए जाने पर सवाल खड़ा किया। कहा कि विद्यालय की छात्राओं को छह किलोमीटर दूर परीक्षा देने जाना होगा।
प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश उपाध्याय ने शिकायती पत्र में कहा कि विद्यालय जूनियर हाईस्कूल तक वित्तपोषित तथा इंटरमीडिएट तक वित्तविहीन है। यहां विगत 1998 से विवाद रहित परीक्षा कराई जा रही है। विद्यालय के पास 40 कक्ष, चहारदीवारी, शिक्षण कक्षों व प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पेयजल, छात्राओं के शौचालय, कामर्शियल विद्युत कनेक्शन, जनरेटर, इन्वर्टर के साथ एक हजार परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था है। संसाधनों से लैस मानक पूरा करने के बाद भी केंद्र नहीं बनाया गया। उपजिलाधिकारी ने भी भौतिक सत्यापन कर आख्या विद्यालय के पक्ष में दिया था। जबकि इससे कम संसाधन और गुणवत्ता वाले विद्यालयों को 500 मीटर की दूरी पर परीक्षा केंद्र बना दिया गया। प्रधानाचार्य ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर परीक्षा केंद्र बनाने की मांग किया।

Related

news 6613242004882027998

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item