प्राईवेट लाईन मैन झुलसा, हालत नाजुक
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_596.html
मुंगराबादशाहपुर । पवांरा बाजार मे शाम 5 बजे टूटे हुए तार को
जोड़ रहे प्राईवेट लाइन मैन अचानक बिजली आने से झुलस गया । हालत नाज़ुक
होने पर इलाहाबाद रेफर किया गया है । राजित राम यादव (38) निवासी
हिम्मतपुर,थाना पवारा । पवांरा बाजार मे ट्रान्सफार्मर के पास हाई वोल्टेज
का तार टूटकर गिर गया था । पवांरा पावर हाउस से लाईट की सप्लाई बन्द करा कर
तार जोड़ रहा था, इसी बीच पावर हाउस से बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई
जिससे राजितराम बुरी तरह से झुलस गया । लोगो ने सतहरिया सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहाँ हालत गम्भीर होने पर इलाहाबाद रिफर
कर दिया गया है ।