ये बच्चे किसी भी मायने में कान्वेंट स्कूलों से कम नही है

 जौनपुर। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर, सुइथाकलां, के बच्चों ने नवाचारों की प्रदर्शनी में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए एक बेजोड़ मिसाल प्रस्तुत की। जिससे वहां पर आने वाले सभी अतिथिगण व् ग्रामवासी प्रभावित हुए बिना नही रह सके और बच्चों की बहुत प्रशंसा की। सुइथाकलां के खण्ड शिक्षा अधिकारी  शिवशंकर मिश्र  के दिशा निर्देशन में इन बच्चों की नवाचार प्रदर्शनी लगाई गयी। उन्होंने बताया कि बच्चों में आत्मविश्वास लाने का यह सबसे उत्तम तरीका है। प्राथमिक शिक्षक संघ सुइथाकलां के  सतीश सिंह  ने बच्चों व विद्यालय के शिक्षकों की ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बाल्मीकपुर के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया और प्रदर्शनी का आनंद लिया। बच्चों ने प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को स्पर्श किया,जैसे पोषक तत्व, कुपोषण, कंप्यूटर, जलीय जीवों के अनुकूलन, नबडम घर, इग्लू, सर्प, पृथ्वी की आंतरिक संरचना, धूप घड़ी इत्यादि। इस अवसर पर सुइथाकलां ब्लॉक के सभी गणमान्य शिक्षकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Related

news 6940063436142739985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item