प्रदेश भर में अपने आवाज का जादू विखेरेगा जौनपुर का लाल
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_574.html

खुटहन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रामसूरत मौर्या के पांच पुत्रों में दूसरे नंबर पर जन्में शिवनंदन की बचपन से ही गीत संगीत में रुचि रही है। इलाहाबाद में संगीत से स्नातक के बाद अब वे स्नात्कोत्तर भी संगीत बिषय से कर रहे हैं। अपने गायन कौशल के दम पर जिला स्तर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा उन्हें कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। शिवनंदन के द्वारा खुटहन में भी एक संगीत प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है। वह भोजपुरी को और अधिक ऊंचाई तक ले जाना चाहते है। वे सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 12 जनवरी को लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी चल रही है। मंडल स्तर पर उसे मिली सफलता से गांव में खुशी व्याप्त है।