प्रदेश भर में अपने आवाज का जादू विखेरेगा जौनपुर का लाल

 
जौनपुर।  युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में वाराणसी में आयोजित मंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में भोजपुरी गायक रसूलपुर गांव निवासी शिवनंदन मौर्या ने प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। यह पुरस्कार उन्हें विदेशिया गीत के बेहतरीन प्रस्तुतीकरण पर मिला है। साथ ही उनका चयन प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है।
खुटहन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रामसूरत मौर्या के पांच पुत्रों में दूसरे नंबर पर जन्में शिवनंदन की बचपन से ही गीत संगीत में रुचि रही है। इलाहाबाद में संगीत से स्नातक के बाद अब वे स्नात्कोत्तर भी संगीत बिषय से कर रहे हैं। अपने गायन कौशल के दम पर जिला स्तर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा उन्हें कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। शिवनंदन के द्वारा खुटहन में भी एक संगीत प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है। वह भोजपुरी को और अधिक ऊंचाई तक ले जाना चाहते है। वे सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 12 जनवरी को लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी चल रही है। मंडल स्तर पर उसे मिली सफलता से गांव में खुशी व्याप्त है।

Related

news 7991730214864778124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item