बिजली दर की वृद्धि के विरोध पर धरना
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_571.html
जौनपुर। संयुक्त वामपंथी संघर्ष समिति के बैनर तले बढ़ी बिजली की दर के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन बुधवार को किया। 6 प्रमुख बामपंथी दल एसयूसीआई, सीपीआईएम, सीपीआई, फारवर्ड ब्लाक, सीपीआईएम लिबरेशन के कार्यकर्ता पािलटकनिक चैराहे से लाल झण्डे बैनर से सुसज्जित जुलूस में नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य सड़कों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरने में बदल गया। सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष मण्डल किरन शंकर रघुवंशी,प्रवीण कुमार शुक्ल, कल्पनाथ गुप्त ने किया।संचालन मिथिलेश कुमार मौर्य, वक्ताओं ने योगी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। नगर निकाय चुनाव के तुरन्त बाद विद्युत दरों में भारी बृद्धि करते हुए साबित कर दिया गया सरकार कारपोरेट सरकार के रूप में काम कर रही है। अशोक कुमार पाण्डेय, उदय यादव, शालिग्राम, सुभाष पटेल, इन्द्रजीत पाल ऊदल यादव अदि ने सम्बोधित किया।