शिक्षा के माध्यम से ही देश की व्यवस्था में सहयोग किया जा सकता है : गिरीश चन्द्र यादव
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_563.html
जौनपुर। राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार
को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि
शिक्षा के माध्यम से ही देश की व्यवस्था में सहयोग किया जा सकता है। उसके
बगैर कामयाबी असंभव है। उन्होंने कहा कि जब बच्चा पैदा होता है तो वह कोरे
कागज के समान होता है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है और विद्यालय में दाखिला
होता है, तब वह अपने अर्जित ज्ञान के माध्यम से सफलता की सीढिय़ां चढ़ता
है। उसके मन-मस्तिष्क पर ज्ञान व संस्कारों की अमिट स्याही गुरुजन द्वारा
ही लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं जो आगे चलकर
देश के विकास में सहयोग करते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने
देशप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी। बच्चों ने
स्वच्छता मिशन पर ज्ञानवर्धक नाट्य प्रस्तुत कर लोगों को सफाई के प्रति
प्रेरित किया। आधुनिक समाज में युवाओं द्वारा मां-बाप के तिरस्कार पर नाट्य
मंचन ने अभिभावकों को झकझोर दिया। विद्यालय के प्रबन्धक प्रमोद जायसवाल ने
आये हुए लोगों के प्रति आभार जताया। प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा ने
अभिभावकों को बच्चों के प्रति अपनी भी जिम्मेवारी का अहसास कराया। इस मौके
पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय, डॉ0 मनोज मिश्र, अशोक जायसवाल,
जिला शासकीय अधिवक्ता रामआसरे यादव, भूपेश सिंह, शैलेन्द्र दुबे, आयत रजा,
अरुण मौर्य, अभय राय, प्रधान अमरनाथ यादव, गिरिजा शंकर यादव, जयशंकर पाल
आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक पारुल जायसवाल रही। संचालन सुभाष त्रिपाठी
ने किया।