खौलते दूध में गिरा मासूम झुलसा, गंभीर
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_561.html?m=0
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में बुधवार को एक ढाई
वर्षीय मासूम खेतते वक्त खौलते हुए दूध में गिर गया। परिजनों की घटना की
जानकारी बच्चे के चीख के साथ हुई। बुरी तरह झुलसे बच्चे को परिजन तुरंत एक
निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत ¨चताजनक बताई जा रही है।
घटना सुबह की है। स्थानीय महेंद्र पाठक का ढाई वर्षीय पुत्र वैभव घर के आंगन में खेल रहा था। उस वक्त घर के सदस्य अन्य काम में लगे थे। वैभव खेलते-खेलते आंगन में रखे गर्म दूध के बर्तन में गिरकर चिल्लाने लगा। बच्चे की चीत्कार सुनकर घरवालों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। तबतक वह बुरी तरह झुलस चुका था।कुछ ही देर में मासूम के शरीर में कई स्थानों पर छाले पड़ गए। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। बेसुध परिजन मासूम को लेकर एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां बच्चे की हालत ¨चताजनक बताई जा रही है।
घटना सुबह की है। स्थानीय महेंद्र पाठक का ढाई वर्षीय पुत्र वैभव घर के आंगन में खेल रहा था। उस वक्त घर के सदस्य अन्य काम में लगे थे। वैभव खेलते-खेलते आंगन में रखे गर्म दूध के बर्तन में गिरकर चिल्लाने लगा। बच्चे की चीत्कार सुनकर घरवालों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। तबतक वह बुरी तरह झुलस चुका था।कुछ ही देर में मासूम के शरीर में कई स्थानों पर छाले पड़ गए। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। बेसुध परिजन मासूम को लेकर एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां बच्चे की हालत ¨चताजनक बताई जा रही है।