जौनपुर के ट्रक ड्राइवर की बनारस मे हत्या
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_560.html
जौनपुर । कपसेठी थाना के पूर्वी रेलवे गेट के पास शनिवार देर रात एक ट्रक चालक की हत्या कर दी गई। चालक के पीठ में धारदार हथियार के गहरे निशान हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लूट की नीयत से आए बदमाशों ने विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जौनपुर के बेहडा केराकत का रहने वाला ट्रक चालक गुड्डू राम (32) लखीमपुर खीरी से गुड़ लादकर जंसा थाना के बडौरा बाजार जा रहा था। उसके साथ चौबेपुर के तिवारीपुर का खलासी सूरज राम भुईली (18) भी था। सूरज ने पुलिस को बताया कि देर रात एक ढाबे पर दोनों ने खाना खाया। इसके बाद दोनों ट्रक लेकर कपसेठी पूर्वी रेलवे गेट के पास पहुंचे। यहां ट्रक को सड़क के किनारे लगाकर दोनों केबिन में सो रहे थे। सूरज के मुताबिक रात में करीब दो बजे जब उसकी नींद खुली तो चालक ट्रक के केबिन में नहीं था। इसके बाद वह नीचे उतरा तो खून से लथपथ चालक को देख वह दंग रह गया। वह भागकर ढाबा पर गया।
वहां मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को फोन किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सेवापुरी स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने खलासी के माध्यम से चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये। चालक के पीठ पर दो जगह जख्म के गहरे निशान थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लूट की नीयत से आए बदमाशों ने विरोध करने पर चालक की हत्या कर दी। हालांकि, इस बारे में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।