विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_555.html
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के कजगांव में विद्युत की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी । बताते हैं कि कजगांव निवासी राजनारायण उर्फ चैथी अपने सब्जी के खेत में विद्युत तार लगाया था । गुरूवार को दोपहर में खेत के बगल से 12 वर्षीय राजमन पुत्र लौटू गौड़ निवासी लहरपुर थाना लाइनबाजार जा रहा था कि खेत में लगा बल्ब निकालने लगा और विद्युत की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना दिये जाने पर जफराबाद थाने की पुलिस मौकी पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।