मनाया गया गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाशोत्सव

 जौनपुर।  सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द  सिंह जी का प्रकाशोत्सव पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। नगर के गुरु तेग बहादुर सिंह  की तपोस्थली गुरुद्वारा रासमंडल में जालंधर से आए रागी जत्था, हरविंदर  सिंह के नेतृत्व में सबद कीर्तन किया गया। चाचकपुर मोहल्ला स्थित गुरु तेग बहादुर साहब तपस्थान पर शबद, कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया।
श्री गुरु सिंह सभा व गुरु सेवक जत्था के संयुक्त तत्वाधान में प्रकाशोत्सव पर्व की श्रृंखला में पंजाबी कालोनी से 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रभातफेरी निकाली गई, जो गुरुद्वारा तपस्थान रासमंडल में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान 24 दिसंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहब का अखंड पाठ आरंभ हुआ जिसका समापन 25 दिसंबर को हुआ।
पर्व पर विशेष कार्यक्रम में जालंधर से आए हरविंदर  सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा गुरुवाणी कीर्तन मनोहारी ढंग से किया गया। गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी जीउपाल सिंह  द्वारा भी शबद कीर्तन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में अरदास, प्रसाद वितरण व गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने गुरु चरणों में मत्था टेका।

Related

news 678236990155945114

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item