सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई गये जेल
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_53.html
जौनपुर । जिले के खुटहन थाने में पूर्व मंत्री व शाहगंज के सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई के खिलाफ जानलेवा हमला , तोड़फोड़ ,आगजनी व छिनैती के दर्ज मुकदमें शुक्रवार को प्रभारी जिला न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया ,इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया । ज्ञात हो कि प्रतापगढ़ के सांसद कुँवर हरिबंश सिंह नेथाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि जिले के खुटहन ब्लाक प्रमुख सरयू देई यादव के खिलाफ 06 नवम्बर को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदस्य क्षेत्र पंचायत के काफिले पर अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी के साथ मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ ,आगजनी कर मेरी स्कार्पियो जला दी गई ,तोड़फोड़ के साथ ही साथ छिनैती की गई । उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के सांसद कुँवर हरिबंश सिंह व उनके पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह को जान से मारने की नीयत पूर्व सांसद धनंजय सिंह ,पूर्व मंत्री एवं शाहगंज के सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ,एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू सहित 35 नामजद व कुछ अज्ञात लोगो के विरुद्ध खुटहन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था । इसी मामले ललई अदालत में हाजिर हुए ,जहां से उन्हें अंतरिम जमानत नही मिली तो उन्हें जेल भेज दिया है ।