टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

जौनपुर। शाहगंज कस्बे के सुल्तानपुर मार्ग स्थित बाईपास तिराहे पर टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार अधेङ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन छोङकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहन व शव को कब्जे में लिया। सरपतहां थाना क्षेत्र के गजरिया गांव निवासी चंद्रदेव यादव की नई सब्जी मण्डी में आढ़त है। सोमवार दोपहर वह दुकान का काम निपटाने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। दादर पुल से सुल्तानपुर बाईपास तिराहे पर पहुंचा जहां सामने से आ रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर संख्या एमएच 46 एच 5593 ने अपनी चपेट में ले लिया। व्यापारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद भारी भीङ का फायदा उठाकर टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की खबर लगते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टैंकर को थाने लाया गया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन थाने पहुंचे।

Related

news 8835494287523753692

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item