बुखार के साथ बढ़े टाइफाइड के मरीज
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_51.html
जौनपुर। ठंड के मौसम में बुखार के प्रति यदि जरा सी लापरवाही बरती तो गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं। जिले में बड़ी तादात में टायफाइड के मरीज पाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल सहित विभिन्न निजी अस्पतालों के सैकड़ों मरीजों की प्रतिदिन जांच हो रही है। इसमें पिछले एक सप्ताह में 90 लोगों में टायफाइड पाया गया।मौसम का मिजाज बदलते ही लोगों में नये रोग पनप रहे हैं। हल्का बुखार आने पर जिन्होंने लापरवाही की वह गंभीर होते जा रहे हैं। यही कारण है कि इस वक्त जिले में टायफाइड मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है। इसके साथ मलेरिया के भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला मुख्यालय के पैथालॉजी में प्रतिदिन करीब तीन सौ मरीजों की जांच हो रही है। पिछले एक सप्ताह में 90मरीज टायफाइड की मरीज पाए गए। इसके अलावा 45 मरीजों में मलेरिया के लक्षण पाए गए।