कोई भी गरीब ठंड से दम नहीं तोड़ेगा

जौनपुर। नगर के कई मलिन बस्तियों नूरखां कुआ, अहियापुर, भण्डारी, मीरपुर, पचहटियां आदि स्थानों पर जन-गण-मन संस्था (महिला शाखा) के बैनर तले सोमवार की सुबह एक हजार जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किये गये। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्थापक अध्यक्ष सोना बैंकर ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। यदि हर सक्षम लोग इन लोगों की मदद करें तो कोई भी गरीब ठंड से दम नहीं तोड़ेगा। आज गलन भी बढ़ गयी है जिसे देखते हुए हम लोगों ने यह निर्णय लिया कि जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किये जाए जिसे पर टीम के साथ हम लोगों ने वहां पर पहुंचकर लगभग एक हजार लोगों को गर्म कपड़े दिये जिसके पाकर वह खुश नजर आये। इस मौके पर असलम शेर खान, देवेश श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, केके जायसवाल, मनमोहन सिंह, चंद्रशेखर जायसवाल, सलमान शेख ने भी लोगों को सम्बोधित किया। संचालन प्रीति गुप्ता अध्यक्ष एवं आभार ज्ञापन मीनाज शेख ने किया। इस अवसर पर डा. तसनीम फात्मा, सरला माहेश्वरी, स्वर्णिमा जायसवाल, अर्चना श्रीवास्तवा, विजय लक्ष्मी, शकील मुमताज, सफीउल्ला, नसीम सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related

news 524769840750314208

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item