ट्रक खड्ड में पलटी
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_504.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। क्षेत्र अन्तर्गत भैरोपुर गाँव के निकट घने कोहरे के चलते बंगाल से चावल लादकर जा रही ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गयी । बताते है कि बंगाल के बर्दमान से ट्रक से गया निवासी चालक संजय यादव चावल लाद कर प्रतापगढ़ के लिए निकला था कि शुक्रवार को तड़के लगभग तीन बजे रायबरेली - जौनपुर हाइवे पर भैरोपुर गाँव के निकट घने कोहरे के चलते अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गयी । अचानक घटी इस घटना में ट्रक का चालक बाल - बाल बच गया । घटना की जानकारी चालक संजय यादव ने ट्रक मालिक को दे दी है ।