बदमाशों ने तमंचे के बल पर आभूषण व्यवसायी को लूटा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_500.html
जौनपुर।
बरसठी थाना क्षेत्र के हंसिया गांव के प्राइमरी पाठशाला के पास बदमाशों ने
हवाई फायरिंग करके एक आभूषण व्यवसायी से करीब 1 लाख रूपये नगदी समेत
सोने-चांदी का जेवर लूट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर
बदमाशों की तलाश में जुट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना
क्षेत्र के मियांचक बाजार में निगोह निवासी प्रेमशंकर सेठ आभूषण की दुकान
खोल रखा है। बीती शाम दुकान बन्द करके वह मोटरसाइकिल से घर जा रहा था कि
रास्ते में हसियां प्राइमरी विद्यालय के पास पीछे से आ रही दो मोटरसाइकिल
पर सवार छः बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुये उसे ओवरटेक कर रोक लिया। इस पर
प्रेमशंकर भागने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने तमंचे से लक्ष्य करके उस पर
फायर कर दिया। गोली उसकी पीठ से होती हुई आगे निकल गयी लेकिन वह दहशत की
वजह से वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उसके बैग को छीन लिया और वापस
बाजार की तरफ फरार हो गये। पीड़ित के अनुसार उसकी बैग में तगादा के 1 लाख
रूपये नगद सहित आधा किलो एवं 4 किलो चांदी के आभूषण थे। बदमाशों के जाने के
बाद व्यवसायी ने 100 नम्बर पर डायल करके पुलिस को सूचना दिया जिस पर थोड़ी
देर में थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरु
कर दिये। वहीं सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राम भवन यादव ने भी
मौके का निरीक्षण किया।