शिक्षक की पिटाई से शिक्षकों में रोष
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_50.html
मड़ियाहूं (जौनपुर) 2 दिसंबर। शिक्षक की पिटाई कर सरकारी
कागजात फाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप पर देर रात पुलिस आधा
दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। उक्त
घटना से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। बताया जाता है कि नेवढ़िया थाना
क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी शशि शेखर मौर्य पाली स्थित एनपीआरसी
पर कार्यरत है। शुक्रवार की दोपहर में एक युवक उक्त एनपीआरसी पर पहुंचकर
शशिशेखर मौर्य को गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगा तथा सरकारी कागजात व
डायरी फाड़ कर फेंक दिया। स्टाफ के अन्य लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तब
तक वह भाग गया। उक्त के संदर्भ में शशि शेखर ने घटना की तहरीर मड़ियाहूं
कोतवाली में दी जिसके तहत पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले
की छानबीन कर रही है।