पिकअप के टक्कर से चिकित्सक घायल
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_487.html
खेतासराय (जौनपुर)।क्षेत्र
के आजाद पुलिया के पास शुक्रवार को अस्पताल से घर जा रहे 38 वर्षीय
चिकित्सक डा.फहीम ज़फ़र पिकअप जीप की चपेट में आकल घायल हो गये।स्थानीय लोगों
की मदद से उन्हें कस्बा के एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया।घटना के बाद
भाग रहे चालक को पुलिस ने जीप समेत पकड़ लिया।
शाहगंज
निवासी डा.फहीम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी में चिकित्सक हैं।अस्पताल
से छुट्टी होने के बाद वह बाइक से घर जा रहे थे।आजाद नहर की पुलिया के पास
वह पहुंचे थे कि पीछे से आ रही पिकअप जीप ने उनकी बाइक में टक्कर मार
दी।जिससे डा.फहीम बाइक समेत सड़क पर जा गिरे।घटना के बाद मौके पर लोगों की
भीड़ जुट गयी।और हादसे में गम्भीर रूप से घायल चिकित्सक को अस्पताल पहुंचाया
गय।जहां उनकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है।
घटना के
बाद किसी ने 100 नम्बर पर काल करके पुलिस को सूचना दे दिया।मौके पर पहुंची
पुलिस जीप का पीछा करके चालक को पकड़ लिया।और चालक समेत जीप को थाने ले गयी।