पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे एक बदमाश गिरफ्तार , दो फरार
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_478.html
जौनपुर। पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे बदमाश को पुलिस ने
बंजारी मोड़ से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।
चौकी इंचार्ज जमालापुर अरुण मिश्रा और एसआई कृष्ण मोहन सुबह गश्त पर निकले
थे। वे जमालापुर पट्टी मार्ग स्थित बंजारी मोड़ पर पहुंचे जहां तीन संदिग्ध
व्यक्ति दिखाई पड़े। जिन्हें बुलाया तो वे भागने लगे। इनमें एक को पुलिस ने
दबोच लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़े
युवक ने अपना नाम अनुराग चौरसिया उर्फ विक्की निवासी सेनपुरा थाना वाराणसी
बताया। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद हुई। चौकी
इंचार्ज ने बताया कि तीनों बादशाहपुर रामनगर स्थित एक पेट्रोल पंप को
लूटने की योजना बना रहे थे। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।