रेल की वेबसाइट को हैक कर टिकट बुक करके करोड़ो का चुना लगाने वाला आरोपी को सीबीआइ ले गई दिल्ली
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_474.html?m=0
जौनपुर। भारतीय रेल की वेबसाइट
को हैक कर टिकटों को अपने हिसाब से बुक करने वाले मास्टरमाइंड को सीबीआइ की
टीम ने मंगलवार की शाम को शहर से गिरफ्तार करने के बाद आज उसे जौनपुर
न्यायालय में पेश कर दिया। टीम के अनुरोध पर न्यायालय ने ट्रांजिट रिमाण्ड
पर दे दिया है टीम आरोपी को अपने साथ दिल्ली लेकर चली गई । रेलवे की
वेबसाइट
को हैक कर टिकटों को बुक करने का काला धंधा काफी दिनों से चला आ रहा है ,
पहले रेलवे अपने फ़ोर्स के बल पर पता लगा रही थी जब रेलवे के लोग असफल हो गए
तो इसका जिम्मा सीबीआइ को सौप दिया गया। सीबीआइ टीम कल शाम पहुंची टीम ने
दिन भर जिले में ई-टिकटिंग का धंधा करने
वालों के यहां छापेमारी की। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रेलवे को इससे
करोड़ों की चपत भी लगी है।
तत्काल से लेकर सामान्य टिकट को बुक करने
के लिए प्रयोग होने वाली रेलवे की वेबसाइट को एक बार फिर हैक कर करोड़ों का
चूना लगा दिया गया। साफ्टवेयर की गहन जानकारी रखने वाला मास्टरमाइंड एक
दुकान में बैठ कर ही मनमर्जी टिकटों की बुकिंग किया करता था। लोग जब तक
लाइन में लग कर टिकट लेने पहुंचते तब तक कन्फर्म टिकट इसकी जेब में आ जाता
था।
इसकी शिकायत बढ़ती गई तो सीबीआइ को इसमें
लगाया गया। साफ्टवेयर की मदद से पता चला कि ये गोरखधंधा यहां से हो रहा है।
इसके बाद दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम यहां आ धमकी। सुबह से ही जिले भर में
छापेमारी शुरू हो गई। एक के बाद एक ई-टिकट बेचने वालों की दुकान पर टीम
पहुंचने लगी। अंत में जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति को
टीम ने दबोच लिया। उसके सिस्टम से सीबीआइ को महत्पूर्ण जानकारियां भी मिली।
टीम ने सारे दस्तावेज और लैपटाप को अपने
कब्जे में ले लिया। पूछताछ में बैंकों से आनलाइन फर्जीवाड़ा करने का मामला
भी सामने आया। इसके बाद टीम ने कुछ बैंकों में पहुंच कर अधिकारियो से
पूछताछ की।