गड्ढा मुक्त की गई सड़को की जाँच के लिए जौनपुर पहुंची टीम , ठेकेदारों में खौफ
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_460.html
जौनपुर। जिला पंचायत विभाग की तरफ से जिले में गड्ढा मुक्ति योजना के
तहत सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योजना की जांच को शासन से बुधवार को टीम
जिले में पहुंची। नामित इंजीनियरों की टीम हर ब्लाकों में पहुंचकर सड़कों की
जांच कर रही है। मानक के अनुरूप काम न होने पर अधिकारियों, ठेकेदारों के
खिलाफ कार्रवाई होगी। इससे विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों
में खौफ व्याप्त है।
जिला पंचायत की तरफ से गड्ढा मुक्ति योजना के तहत जिले के 21 ब्लाकों में मई से दिसंबर तक काम कराया गया। विभाग में गड्ढा मुक्ति के तहत समय-समय पर अवधि बढ़ा दी गई। इसके तहत 118 किमी की 92 सड़कों की मरम्मत कराई गई। शासन की तरफ से नामित टीम में जिला पंचायत चंदौली के अभियंताओं की है। इन्होंने जिले में पहुंचकर गड्ढामुक्त कार्यक्रम के तहत निर्मित सड़कों की जांच किया। जनपद के 21 ब्लाकों में बनी सड़कों की जांच करना है। हर ब्लाक से दो सड़कों को लिया गया है। वह मौके पर पहुंचकर नमूना ले रहे है। इंजीनियरों की टीम यह देख रही है कि सड़क की मोटाई, पे¨टग, लंबाई-चौड़ाई, दूरी मानक के अनुरूप है की नहीं। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उनके द्वारा इसको सप्ताह-दस दिन में पंचायती राज विभाग को सौंप दी जाएगी। यह टीम बुधवार से अगले दो-तीन दिनों में अपनी जांच पूरी कर लेगी। उनके साथ विभाग के जेई व अन्य इंजीनियर साथ लगे हुए हैं।
जिला पंचायत की तरफ से गड्ढा मुक्ति योजना के तहत जिले के 21 ब्लाकों में मई से दिसंबर तक काम कराया गया। विभाग में गड्ढा मुक्ति के तहत समय-समय पर अवधि बढ़ा दी गई। इसके तहत 118 किमी की 92 सड़कों की मरम्मत कराई गई। शासन की तरफ से नामित टीम में जिला पंचायत चंदौली के अभियंताओं की है। इन्होंने जिले में पहुंचकर गड्ढामुक्त कार्यक्रम के तहत निर्मित सड़कों की जांच किया। जनपद के 21 ब्लाकों में बनी सड़कों की जांच करना है। हर ब्लाक से दो सड़कों को लिया गया है। वह मौके पर पहुंचकर नमूना ले रहे है। इंजीनियरों की टीम यह देख रही है कि सड़क की मोटाई, पे¨टग, लंबाई-चौड़ाई, दूरी मानक के अनुरूप है की नहीं। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उनके द्वारा इसको सप्ताह-दस दिन में पंचायती राज विभाग को सौंप दी जाएगी। यह टीम बुधवार से अगले दो-तीन दिनों में अपनी जांच पूरी कर लेगी। उनके साथ विभाग के जेई व अन्य इंजीनियर साथ लगे हुए हैं।