लोकतंत्र की हत्या कर रहा टीडी कालेजः शिवम सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_450.html
जौनपुर।
नौजवान छात्र संगठन की बैठक नगर के मोहल्ला नखास स्थित नवदुर्गा शिव
मन्दिर के प्रांगण में हुई जहां टीडीपीजी कालेज में होने वाले छात्रसंघ
चुनाव को किये गये रद्द प्रकरण पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते
हुये जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि कालेज प्रशासन लोकतंत्र की हत्या कर
रहा है। वैसे तो छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी मानी जाती है। कालेज
प्रशासन द्वारा तानाशाही रवैया अपना रहा है। अन्त मंे श्री सिंह ने समस्त
छात्र नेताओं से आह्वान किया कि सभी लोग मिलकर एक स्वर में कालेज व जिला
प्रशासन से चुनाव कराने की मांग करें। इतना ही नहीं, न मानने पर सभी छात्र
नेता एक छत के नीचे होकर बड़ा आंदोलन छेड़ंे तभी छात्र हित सुरक्षित हो
पायेगी। इस अवसर पर अनीशा यादव, अंशू, विजय यादव, अंकित ओझा, अभिषेक
जायसवाल, विशाल जायसवाल, शर्की हसन, शुभम तिवारी, रानू सिंह, अर्जुन सिंह,
आलोक सिंह, मो. हामिद, सूरज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।