बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर प्रियंका को उतारी थी मौत के घाट

जौनपुर। तीन पूर्व पवारा थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में हत्या करके फेकी गयी युवती की लाश के मामले में पुलिस ने पर्दाफास करते हुए मृतका की सगी बहन समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रियंका की बहन को एक रिश्तेदार के साथ रंगरेलियां मनाते देख लिया था। यह राज खुलने की डर से प्रेमी और उसकी बहन ने मिलकर प्रियंका की गला दबाकर हत्या करके लाश को दूसरे गांव में फेक दिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके कपड़े फाड़ा गया था।
मालूूम हो कि बीते 15 दिसम्बर को पवारा थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में एक खेत में मछलीशहर थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव की निवासी रामसमुझ यादव की बेटी प्रियंका यादव का शव नग्न अवस्था में पायी गयी थी। पुलिस ने रेप करने के बाद हत्या की आशंका से जांच शुरू किया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नही हुई। उसकी हत्या गला दबाकर मारे जाने की रिपोर्ट आयी। पुलिस की शक सुई घर के ही इर्द घुमने लगी। 
पुछताछ में बड़ी बहन ने सारे राज खोल दिया। एसपी देहात संजय राय ने पत्रकारो को बताया कि वारदात मृतका की बड़ी बहन अभियुक्ता तथा उसके रिश्तेदार अभियुक्त रमेश यादव निवासी खजुरी थाना मछलीशहर के अवैध सम्बन्धो को मृतका द्वारा देखलेने व घर वालो को बताने की बात करने पर रमेश यादव तथा मृतका की बड़ी बहन द्वारा मिलकर प्रियंका की हत्या कर दी गयी तथा शव को रमेश ने अपने दोस्त उमाशंकर सरोज उर्फ गड्डे तथा मृतका की बड़ी बहन के साथ मिलकर खेत में फेंककर वारदात को दूसरा रूप देने के लिए शव के कपडे फाड़कर रूपये व चप्पल आदि मौके पर प्लान्ट किया गया । वारदात के अनावरण में सी0ओ0 मछलीशहर , थानाध्यक्ष पवाँरा , थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर तथा डाग स्क्वाड / फील्ड युनिट की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related

news 5489102059103617033

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item