संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

 जौनपुर। केराकत नगर के सिपाह मोहल्ले में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज के लिए जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया।
आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया निवासी उमाशंकर कसौधन की पुत्री अनीता कसौधन की शादी वर्ष 2011 में केराकत नगर के सिपाह मोहल्ला निवासी शिक्षक महेश कसौधन के साथ हुई थी। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की शाम छ: बजे अनीता देवी अपने कमरे में शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा लिया। धुआं उठा तो परिजन व पड़ोस के लोग दरवाजा तोड़कर कमरे में गए। किसी तरह आग बुझाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। स्थिति नाजुक देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को मृतका के पिता उमाशंकर कसौधन ने पति, सास, ससुर व ननद पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केराकत कोतवाली में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related

news 4818311442153479813

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item