अमेरिका हाय हाय,इजराइल मुर्दाबाद का लगा नारा, मुस्लिम समुदाय की दुकाने रही बन्द

जौनपुर। बैतुल मुक्कदस की बहाली व अमेरिका द्वारा येरुशलम को राजधानी बनाये जाने के विरोध में जौनपुर शिया समुदाय के महा संगठन आजा़दारी काउंसिल जौनपुर के युथ फ्रटं के अध्यक्ष तालिब रज़ा शकील व एम.एम.हीरा के नेतृत्व में शाही पुल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का पुतला दहन किया। वह अमेरिका हाय-हाय व इजराइल मुर्दाबाद का नारा लगाया। उक्ल अवसर पर बोलते हुए जौनपुर आजा़दारी काउंसिल के अध्यक्ष हाजी सैयद मो. हसन ने कहा कि मुसलमानों की एकता से ही बैतुल मुक्कदस की बहाली हो सकती है। उसके पश्चात शिया जामा मस्जिद से इमाम-ए-जुमा मौलाना महफुजुल हसन खां के नेतृत्व में एहतेजाजी जुलुस शिया मुसलमानों को लेकर कोतवाली चौराहे जलसे में शामिल हुए। जुलुस में मुख्य रुप से मौलाना आबिद रजा़, मौलाना नजफ, ए.एम डेजी,असलम नकवी, तहसीन अब्बास सोनी, सैयद मो. हसन, नासिर रजा़ गुडडू,राजू मिर्जा, मेराज, हाजी समीर, आजम जैदी, रिजवान हैदर राजा, बेलाल जानि, शेरा अब्बास बहादुर,हाशिम खां, व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 291456662338798598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item