प्राथमिक विद्यालय की खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालय  न्यायपंचायत स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय सादीपुर में संपन्न हुई । इस  प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की वंदना से आरंभ हुई । प्रतियोगिता में भिन्न - भिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमे कबड्डी , ऊँची कूद , लंबी कूद , दौड़ ,पेन्टिग प्रतियोगिता एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख थे । इस प्रतियोगिता में न्यायपंचायत माधोपट्टी के लगभग सभी प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालयो ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का सफल संचालन संकुल प्रभारी सिनिध सिंह ने करते हुए कहा कि यह एक नई शुरुआत है आगे से आप सभी लोग और अच्छा करगें मुझे ऐसा विश्वास है ।
    इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय चकताली से प्रधानाध्यापिका उषा सिंह एवम सहायक अध्यापक सुधीर सिंह , प्रा0 वि0 राजेपुर 2 से प्र0 अ0 रामकृष्ण विश्कर्मा एवम स0 अ0 अरविन्द यादव ,प्रा0 वि0सुरुहुरपुर से शकुन्तला देवी , प्रा0 वि कजगांव से प्र0 अ0 अमर बहादुर यादव से0 अ0 सुनील यादव , प्रा0 वि0 गद्दीपुर 2 से शिप्रा सिंह , प्रा0 वि0 सुरुहूर पुर से दिलीप कुमार एवम दयाराम , प्रा0 वि0 माधोपट्टी से रमेश यादव, प्रा0 वि0 वंदीपुर से निरुपमा सिंह एवम कीर्ति सिंह , उच्च प्रा0 वि 0 बैजाबाद से हृदय प्रसाद सिंह ,अवधेश यादव ,उषा पाल , चांदमुनी एवम प्रा0 वि0 सादीपुर का पूरा विद्यालय परिवार सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया ।प्रा0 वि0 सादीपुर के प्रधानाध्यापक श्री नवीन सिंह का सहयोग सराहनीय रहा ।
          संकुल प्रभारी  सिनिध सिंह एवम ए बी आर सी रुद्रसेन सिंह राणा ने सभी आए हुए अतिथियों को आभार व्यक्त किया ।

Related

news 3547839112835091655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item