श्रीमद्भागवत कथा की पूर्व संध्या पर नगर में निकली भव्य कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_409.html
जौनपुर।
पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में 20 दिसम्बर से आयोजित
होने वाले नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत एवं रामकथा की पूर्व संध्या पर मंगलवार
को विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। शीतला धाम से निकली कलश यात्रा में हाथी,
घोड़े, रथ के अलावा आकर्षक झांकी शामिल रहीं जो लोगों के लिये आकर्षण का
केन्द्र बनी रहीं। यह यात्रा भण्डारी रेलवे स्टेशन, सब्जी मण्डी, कोतवाली
चौराहा, चहारसू चौराहा, शाही किला, रासमण्डल, सिपाह होते हुये सूरज घाट
पहुंची। यहां कलश यात्रा में शामिल महिलाएं आदि गंगा गोमती से जल लेकर
क्षेत्र भ्रमण करती र्हुइं कथा स्थल तक गयीं। वहीं यात्रा के अंत में स्वाी
आत्मानन्द सरस्वती जी महाराज और श्री राममोहन जी महाराज आकर्षक ढंग से
सजायी गयी रथ पर सवार थे जो नगरवासियों का अभिवादन स्वीकारते चल रहे थे।
कलश यात्रा में आकाश गिरि, सचिन गिरि, प्रवीण पण्डा, अनिल गुप्ता, विनय
गिरि, गुड्डू त्रिपाठी बृजेश माली, रीतेश गुप्ता, बसंत माली, गणेश माली,
संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, राम आसरे साहू, विनय माली के अलावा हजारो की
संख्या में महिला, पुरूष, युवा आदि शामिल रहे।