खाताधारकों के लिये सुनहरा अवसर है ऋण मुक्ति अभियानः शाखा प्रबंधक
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_408.html?m=0
जौनपुर।
यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा पट्टीनरेन्द्रपुर में बुधवार को शाखा प्रबंधक
बाल्मीकि प्रसाद की अध्यक्षता में ग्राहक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर
उपस्थित खाताधारकों से मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये शाखा प्रबंधक ने
कहा कि ऋण मुक्ति अभियान के अनुक्रम में ऐसे खाताधारक जो मार्च 2017 से
पहले बैंक से ऋण प्राप्त किये हैं और वे ऋण मोचन के लाभ से वंचित रह गये
हैं, उनके लिये यह सुनहरा अवसर है। साथ ही सभी प्रकार के एनपीए खाताधारक भी
इस योजना योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में
लाभार्थी खाताधारक द्वारा लिये गये ऋण पर ब्याज की धनराशि न देकर ऋण के मूल
धन का एकमुश्त भुगतान कर ऋण मुक्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रबंधक
द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयी।
शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करना ही हमारी शाखा
का मूलभूत उद्देश्य है। इस अवसर पर सौरभ श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रताप,
नीलेश पानीकर, धर्मेश, शिवपूजन, शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।