शनिवार को दिन में मुंगरा और सुजानगंज की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_407.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) स्थानीय 132 K V A विद्युत उपकेन्द्र उकनी से आपूर्ति
की जाने वाले फीडर मुंगरा व सुजानगंज की विद्युत आपूर्ति दिनांक 23 दिसम्बर
शनिवार को दिन में 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक बाधित रहेगी । उक्त जानकारी
33 / 11 KVA विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता सन्दीप कुमार सरोज ने
दी । उन्होंने बताया कि 220 KVA विधुत केन्द्र फूलपुर में मरम्मत कार्य के
चलते 132 KVA उकनी उपकेन्द्र की आपूर्ति बाधित रहने से उससे जुड़े सभी
फीडरों की आपूर्ति भी बाधित रहेगी । दिन में 2 बजे के बाद उच्चाधिकारियों
के निर्देश पर आपूर्ति बहाल की जाएगी ।