बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_40.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर अज्ञात बदमाशो ने गोलियां बरसाकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारो की तलास में जुट गयी है। उधर इलाके मे दहशत का माहौल कायम हो गया है।
रामपुर थाना के पट्टी जमालापुर निवासी जटाशंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र रामबली सिंह 40 लगभग 11 बजे सुबह दीनापुर के प्रधान राजेश.यादव से मिलकर घर लौट रहे थे कि मनापुर गांव के तारा यादव के पम्पिंग सेट मशीन के पास पहुंचे ही थे कि बाईक सवार नकाबपोश दो बदमाश ने सामने से आकर बबलू को रोक लिया और तुरन्त तमंचा निकालकर कनपटी पर गोली मार दी। गोली दिमाग के उस पार निकल गयी और बबलू जमीन पर गिरकर छटपाने लगा। गोली की आवाज सुनकर आसपास खेतो में काम कर रहे किसानों भाग रहे बदमाशों को ईट पत्थर लेकर घेर लिया लेकिन बदमाशों ने किसानों को हटने के लिए हवाई फायर किया तो किसान पीछे हट गये और बदमाश आराम से बंजारी गांव की ओर भाग गये। सूचना पर परिवारीजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सीएचसी मड़ियाहूं ले गये जहां डाक्टरों ने युवक को मृतक होने की बात बतायी। शव घर पहुचने पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बबलू सिंह की दुश्मनी काफी दिनों गांव के एक परिवार से चल रहा था जिसके कारण यह घटना घटी परिवारीजन भी गांव मे हुए पुरानी दुश्मनी को कहकर दहाड़े मारकर रो रहे थे।
रामपुर थाना के पट्टी जमालापुर निवासी जटाशंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र रामबली सिंह 40 लगभग 11 बजे सुबह दीनापुर के प्रधान राजेश.यादव से मिलकर घर लौट रहे थे कि मनापुर गांव के तारा यादव के पम्पिंग सेट मशीन के पास पहुंचे ही थे कि बाईक सवार नकाबपोश दो बदमाश ने सामने से आकर बबलू को रोक लिया और तुरन्त तमंचा निकालकर कनपटी पर गोली मार दी। गोली दिमाग के उस पार निकल गयी और बबलू जमीन पर गिरकर छटपाने लगा। गोली की आवाज सुनकर आसपास खेतो में काम कर रहे किसानों भाग रहे बदमाशों को ईट पत्थर लेकर घेर लिया लेकिन बदमाशों ने किसानों को हटने के लिए हवाई फायर किया तो किसान पीछे हट गये और बदमाश आराम से बंजारी गांव की ओर भाग गये। सूचना पर परिवारीजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सीएचसी मड़ियाहूं ले गये जहां डाक्टरों ने युवक को मृतक होने की बात बतायी। शव घर पहुचने पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बबलू सिंह की दुश्मनी काफी दिनों गांव के एक परिवार से चल रहा था जिसके कारण यह घटना घटी परिवारीजन भी गांव मे हुए पुरानी दुश्मनी को कहकर दहाड़े मारकर रो रहे थे।