विकास के धन का बन्दरबांट, सड़क पर ग्रामीणों ने बिछाया ईट
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_390.html
जौनपुर। जिले के सिरकोनी विकास क्षेत्र का सादात मसौड़ा कजगांव गांव आज भी अपनी दशा पर आंसू बहा रहा है, इस गांव में रहने वाले लोग यहां की समस्या को लेकर काफी परेशान है शासन के द्वारा इस गांव को कभी अम्बेडकर गांव तो कभी निर्मल गांव तो समग्र गांव तथा उसके बाद राम मनोहर लोहियां गांव के नाम से नवाजा गया लेकिन अभी भी पहले से खराब स्थित में आंसू बहाने पर विवश है ग्राम प्रधान पूरी तरह कुम्भकणीं निन्द्रा में लीन है आलम यह है कि विकास के नाम पर शून्य है ग्राम प्रधान द्वारा सिर्फ कागजी रस्म अदायगी की जा रही शासन द्वारा गांव के विकास के लिये जो भी धनराशि भेजी जाती है तो वह धनराशि ग्राम प्रधान के द्वारा कागजी खानापुर्ति कर धनराशि को विकास खण्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर बन्दर बाट कर लिया जाता ग्रामीणों ने बताया की बाजार में बनी सभी नालियां पुरी तरह टूटकर ध्वस्त हो जाने के कारण नाली का गन्दा पानी खुलेआम सड़क पर बहता है जिसके चलते सड़क भी जगह- जगह टूटकर खराब हो गयी आलम यह है कि कजगांव नई बाजार से पानी टंकी जो की सिरकोनी- रसैना सम्पर्क मार्ग को दोनों तरफ बनी नाली पुरी तरह ध्वस्त हो गयी है जिसके चलते सड़क में गड्डा हो गया है । यह वाहन चालकों के लिये जानलेवा साबित हो रहा है ग्राम प्रधान के द्वारा जब इस नाली को नही बनाया गया और नही कभी नाली की सफाई भी नही करायी जाती तब गांव के दर्जनों लोगों ने ईट लाकर सड़क पर ईट बिछाकर सड़क को ठीक किये ताकि लोग आराम से आ जा सके लोगों ने बताया की कहीं नाली के नाम पर तो कही ईट की सोलिंग तो कही सीमेंन्ट के पाईप के नाम पर ग्राम प्रधान व सिक्रेरटी द्वारा धनराशि को बन्दर बाट कर लिया जाता गांव में किसी प्रकार कोई विकास देखने को नही मिलता इस गांव में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ हंै ।