आटो चालको ने कलेक्ट्रेट में किया प्रर्दशन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_375.html
जौनपुर। आम आदमी पार्टी आटो चालक प्रकोष्ठ के बैनर तले भारी संख्या में आटो चालको ने कलेटेªट पहुंचकर अपनी पीड़ा सिटी मजिस्टेªट को सुनाई। जिलाधिकारी को सम्बोद्यित एक पत्रक सौपते हुए मांग किया कि हम लोगो के लिए शहर में स्टैण्ड मुहैया करायी जाय सभी बस अड्डो तक हमे जाने की अनुमति प्रदान किया जाय। आटो चालको ने कहा कि कुछ समाजसेवी लोग हमारे और ई रिक्शा चालको के बीच विवाद कराना चाहते है। हमारा आटो भी ई रिक्शा के बराबर है। इस लिए शहर में मुझे भी चलने की इजाजत दिया जाय अन्यथा लोन पर निकाले गये आटो रिक्शा का कर्ज माफ कर दिया। अगर हमारी मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो हमारे बाल बच्चे भूखो मरने लगेगे।