मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे की साजिश रची जा रहीः गौरव सिंह

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के छात्र नेता गौरव सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का बिन्दुवार जानकारी मांगने पर महाविद्यालय प्रशासन को नागवार लगा। इसी को लेकर मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के साथ ही जान से मारने की बात भी कही गयी। इस प्रकरण की जानकारी पीड़ित छात्र नेता ने पुलिस अधीक्षक सहित तमाम सम्बन्धित अधिकारियों को लिखित रूप से दे दिया है। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर दक्षिणी निवासी गौरव सिंह के अनुसार वह एलएलएम प्रथम वर्ष का छात्र है जो बीते 15 दिसम्बर को छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिये नामांकन पत्र खरीदा। 17 दिसम्बर को वह जब नामांकन करने महाविद्यालय पहुंचा तो चुनाव अधिकारियों ने नामांकन लेने से मना कर दिया। इस पर सोमवार को वह कालेज जाकर प्राचार्य से मिलकर जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि जिन प्रत्याशियों का पर्चा अध्यक्ष पद पर हाजिरी माना है, उसकी छाया प्रति उपलब्ध करायें। इस पर चुनाव अधिकारी मेजर प्रेमेन्द्र प्रभाकर सिंह व उनके सहायक रजनीश सिंह ने मेरे प्रार्थना पत्र को फाड़ते हुये कहा कि कालेज परिसर के बाहर चले जाओ, अन्यथा फर्जी मुकदमे में फंसा दिये जाओगे। इतना ही नहीं, जानमाल की भी धमकी दिये। इसी के बाबत पीड़ित छात्र नेता ने एसपी के अलावा डीआईजी, आईजी जोन वाराणसी, डीजीपी उत्तर प्रदेश से लिखित शिकायत करते हुये जानमाल की सुरक्षा की मांग किया। साथ ही उपरोक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया।

Related

politics 8315080653637382556

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item