अध्यक्ष व महामन्त्री पद के लिये होगा मतदान,देर शाम तक घोषित हो जाएगा रिजल्ट
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_371.html?m=0
मछलीशहर (जौनपुर)। तहसील
अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तहसील में
चुनावी माहौल चरम पर पहुंच चुका है ।अध्यक्ष व महामन्त्री पद के लिये
बुद्धवार 27 दिसम्बर को मतदान होगा ।अधिवक्ता संघ भवन में मतदान के लिये
सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं ।
अध्यक्ष व
महामन्त्री पदों के लिये मतदान होना है । अध्यक्ष पद के लिये दिनेश चन्द्र
सिन्हा व दयाराम पाल चुनाव मैदान में हैं । वहीं महामन्त्री पद के लिये
ललित मोहन तिवारी व श्याम सुंदर यादव में सीधी टक्कर है । सभी प्रत्याशियों
की धड़कनें बढ़ी हैं ।चुनाव प्रचार में सभी प्रत्यासी मतदाताओं को अपने पक्ष
में करने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं । एलर्स कमेटी के
सदस्य/चुनाव अधिकारी केदार नाथ यादव,रामजी गुप्ता,राजेन्द्र प्रसाद
सिंह,अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 27 दिसम्बर को 11बजे से 3 बजे तक
मतदान होगा । मतदान के बाद तत्काल मतगणना होगी ।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है ।
जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रताप मिश्र,उपाध्यक्ष 2 पद शिव प्रसाद
मौर्य,हरिशंकर यादव,कनिष्ठ उपाध्यक्ष धर्म प्रकाश दूबे,कोषाध्यक्ष सुशील
कुमार तिवारी,संयुक्त सचिव पुस्तकालय अवनींद्र कुमार दूबे,संयुक्त सचिव
प्रकाशन राकेश कुमार सिंह,संयुक्त सचिव प्रशासन अजय कुमार दूबे,आय व्यय
निरीक्षक जय प्रकाश दूबे,सदस्य कार्यकारिणी सीनियर 6 पद - महाबली
यादव,मोहम्मद मतीन,विजय बहादुर यादव,राम सिंह यादव,प्रेम बिहारी
यादव,ब्रह्म दीन यादव,सदस्य कार्यकारिणी जूनियर 6 पद - विवेक कुमार
गौड़,अनुराग कुमार श्रीवास्तव,अशोक कुमार विश्वकर्मा,पवन कुमार गुप्ता,आशीष
कुमार चौबे,शैलेश कुमार यादव आदि हैं ।