चुनाव न होने पर छात्र करने पहुंचे चक्काजाम
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_369.html
जौनपुर। टीडी कालेज में छात्रसंघ चुनाव निरस्त होने के बाद छात्रनेता
आक्रोशित हो गए। चुनाव की मांग को लेकर एक बार फिर वह सोमवार की सायं करीब
साढ़े पांच बजे जेसीज चौराहा पहुंच गए। इस दौरान 50 से अधिक छात्रों का
हुजूम चक्काजाम करने जा रहा था कि इसकी भनक अधिकारियों को लग गई।वहां
पहुंचकर उन्होंने छात्रों को समझाते हुए मामला शांत कराया। कहा कि इसकी
शिकायत वह राज्यपाल व कुलपति से करें।
छात्र चक्काजाम करने जा रहे थे कि उसी समय कई थानों की फोर्स पहुंच गई। उनके द्वारा छात्रों को समझाने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रभूषण वर्मा को बुलाया गया। उन्होंने छात्रों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक विवाद होता रहा। आस-पास वाहनों का लंबा काफिला लगने से जाम की स्थिति हो गई थी। छात्रों को यह आभास भी हो गया था कि अगर वह नहीं हटेंगे तो पुलिस उनपर बल प्रयोग कर सकती हैं।
इस मौके पर शशांक सिंह , मंगल शुक्ला, नौजवान छात्र संगठन जिलाध्यक्ष शिवम सिंह , रानू सिंह , अविनाश सिंह , अजीत सिंह , अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।
छात्र चक्काजाम करने जा रहे थे कि उसी समय कई थानों की फोर्स पहुंच गई। उनके द्वारा छात्रों को समझाने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रभूषण वर्मा को बुलाया गया। उन्होंने छात्रों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक विवाद होता रहा। आस-पास वाहनों का लंबा काफिला लगने से जाम की स्थिति हो गई थी। छात्रों को यह आभास भी हो गया था कि अगर वह नहीं हटेंगे तो पुलिस उनपर बल प्रयोग कर सकती हैं।
इस मौके पर शशांक सिंह , मंगल शुक्ला, नौजवान छात्र संगठन जिलाध्यक्ष शिवम सिंह , रानू सिंह , अविनाश सिंह , अजीत सिंह , अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।