सुलह समझौता द्वारा कई मुकदमों का निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_329.html
जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि यादव ने
बताया कि प्रभारी जिला जज अजय त्यागी के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक
प्राधिकरण जौनपुर की देख-रेख में मध्यस्थ संधिकर्ता डाॅ0 दिलीप कुमार सिंह
द्वारा मु.न. 823/2017 अजय पाल प्रति प्रीति पाल अन्तर्गत धारा 13 हिन्दु
विवाह अधिनियम एवं प्रीलिटिगेंशन वाद संख्या 46/17 अजय पाल प्रति सोनी पाल
एवं मुकदमा अपराध संख्या 482/2017 जय प्रकाश गिरी बनाम विजय गिरी एवं अन्य
जिला महिला थाना जौनपुर तथा इनसे संबंधित अन्य मुकदमों का निस्तारण सुलह
समझौते के आधार पर कर दिया गया। इस अवसर पर अधिवक्तागण संजय कुमार
उपाध्याय, प्रमोद कुमार गिरी, अवधेश कुमार सिंह एवं ओमप्रकाश पाल सहित
मध्यस्थ शत्रुहन मौर्य, प्रेम प्रकाश मिश्र, बीना, विजय, अखिलेश, सुबाष
यादव व उभय पक्षकार एवं प्राधिकरण के राजेश कुमार यादव, रामजियावन व अन्य
उपस्थित रहे।