टाई बेल्ट पाकर खुशी से खिल उठे बच्चों के चेहरे
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_317.html
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपने निजी खर्च से बच्चों को टाई व बेल्ट किया वितरित
सिकरारा(जौनपुर) जब
कोई तमन्ना लंबे समय बाद पूरी हो, तो जिस्म का रोम रोम किसी गुलाब के फूल
की मानिंद खिल उठता है। ऐसा ही शनिवार को टाई व बेल्ट पाने के बाद प्राथमिक
विद्यालय समहुति के छात्रों के चेहरों पर देखने को मिला। होठों की मुस्कान
थमने का नाम नहीं ले रही थी और छात्र-छात्राएं खुशी से झूम रहे थे।
उक्त
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंकिता सिंह द्वारा अपने निजी खर्च
से विद्यालय में नामांकित 75 बच्चों में शनिवार को आये 60 बच्चों को
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह व विद्यालय के
एस.एम.सी. अध्यक्ष रामलाल के हाथों टाई व बेल्ट बच्चों को वितरित कराया तो
मानों उन नन्हे-मुन्हे छात्र-छात्राओं को खुशियों का खजाना मिल गया। बच्चों
के हाथ मे ज्यों ही टाई बेल्ट आया तो उनका मन प्रसन्न हो उठा और जिस्म का
एक-एक रोम गुलाब के फूल की मानिंद खिल गया। चेहरों पर छाई रंगत, दिलों से
उठ रही खुशी के उबार पर साफ तौर पर जाहिर करने का काम कर रही थी। होठों पर
मुस्कान ऐसी, जो रोते हुए को भी हंसने पर मजबूर दे। यह सब नजारे एक सिर्फ
टाई बेल्ट की वजह से देखने को मिले। बच्चों ने विद्यालय में ही टाई बेल्ट
पहना तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जिलाध्यक्ष
अमित सिंह ने कहा कि प्रत्येक को शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार है। अभिभावक
अपने बच्चों नामांकन जरूर करवाएं। ताकि उन्हें भविष्य में कोई दिक्कत न
होने पाए। दुनिया में अगर कोई देश तरक्की करता है तो उसका सबसे बड़ा कारण
होता है कि उस देश के बच्चे अपने देश की और अपने देश की व्यवस्थाओं का सही
लाभ उठाते हैं और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए या उचित पढ़ाई करने
के लिए अच्छी व्यवस्था प्रदान की जाती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बच्चे देश
का भविष्य होते हैं अगर किसी देश के बच्चों की सही परवरिश की जाए,उन्हें
उचित शिक्षा दी जाए, उनके स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने की व्यवस्था हो
सके तो वाकई में हमारा देश तरक्की कर सकता है। ग्राम प्रधान जंग बहादुर
यादव ने विद्यालय के सौंदर्यीकरण की बात कही। प्रभारी प्राधानाध्यापिका ने
कहा कि जल्द ही बच्चों को परिचय - पत्र भी वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर
चन्दन, गीता देेवी, सुरेन्द्र प्रताप यादव, चन्द्रावती, गीता गौड़,
प्रेमशीला आदि प्रमुख थे।