बाल पहलवानो का दल लालजी सेना के नेतृत्व में मथुरा रवाना
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_310.html
जौनपुर।
सब जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में अपनी जोर आजमाइश करने वाले 20 सदस्यीय
बाल पहलवानों का दल मंगलवार को जौनपुर से रवाना हो गया। मथुरा में आयोजित
उक्त चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाला दल राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव
सेना के नेतृत्व में मथुरा के लिये रवाना हुआ है। इस आशय की जानकारी देते
हुये जिला कुश्ती संघ के संरक्षक डा. ब्रजेश यदुवंशी ने बताया कि मंगलवार
को जौनपुर से मथुरा के लिये रवाना होने वाले दल में शामिल पहलवान परिवार
सहित जनपद का नाम रोशन अवश्य करेंगे।