छात्रनेता गौरव पर से हटवाएं फर्जी मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_308.html
जौनपुर। टीडी कालेज के छात्रनेता गौरव सिंह के ऊपर फर्जी मुकदमे को लेकर
छात्रों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार की सायं पुलिस अधीक्षक केके चौधरी से
मिला। छात्रनेताओं ने गौरव के ऊपर से फर्जी मुकदमा हटाने की मांग किया।
एसपी ने कहा कि किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा, मामले की जांच कराकर
कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। चाहे वे छात्र हो या कालेज प्रशासन। युवा
कांग्रेस जौनपुर लोकसभा अध्यक्ष सत्यवीर सिंह , नौजवान छात्र संगठन
जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि टीडी कालेज प्रशासन मनमाने तरीके से छात्रों
की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है। इससे एक छात्र के भविष्य के साथ
खिलवाड़ हो रहा है। राजदीप सिंह, संजय शुक्ला, आलोक सिंह, रोहित श्रीवास्तव,
कुशाग्र सिंह, प्रशांत सिंह, शिखर द्विवेदी, विजय यादव, अजीत सिंह, रमेश यादव, मिंटू कुमार, राजकुमार, चंदन यादव, अमित सोनी, गोपाल सोनकर, मोहम्मद सलमान
आदि मौजूद रहे।