खुले आसमान के नीचे ट्रेन का इंतजार
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_306.html
जौनपुर। जिले के जलालगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई छाया न रहने के कारण इस समय पड़ रही भीषण कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में यात्री अपनी जान को दांव पर लगा कर इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं जब कभी ट्रेन अपने समय से देर पर आती है तो यात्री स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे बैठकर या सो कर अपने समय को बताता है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री द्वारा सबका साथ,सबका विकास का नारा घूम- घूम लगा रहे हैं तथा दूसरी तरफ देश में रहने वाले लोग इस प्रकार से देश की अव्यवस्था का शिकार होते हुए देखने को मिलते हैं रेल विभाग के द्वारा तमाम ट्रेनों रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया लेकिन काफी रेलवे स्टेशनों पर ऐसी व्यवस्था है की जिसे देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि रेल विभाग पूरी तरह कुंभकर्णी निद्रा में लीन है जलालगंज रेलवे स्टेशन आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे ।