स्वस्थ समाज व राष्ट्र निर्माण के जनक होते हैं शिक्षकः डा. प्रजापति

जौनपुर। वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर छात्र-छात्राओं के अन्दर छिपी प्रतिभा को विकसित कर स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण शिक्षक ही करते हैं। उक्त बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत नगर के राज कालेज में गणित व विज्ञान सहायक अध्यापकों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य डा. सत्यराम प्रजापति ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसी क्रम में विज्ञान प्रशिक्षक रंजना उपाध्याय ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कक्षा संचालन की विधि की चर्चा विस्तार से किया। साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष तेरस राम ने लोगों का आह्वान किया कि प्रशिक्षण का लाभ लेते हुये विज्ञान व गणित की कक्षा को प्रभावी बनायें। इसी क्रम में कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेरस राम प्रवक्ता नगर पालिका इण्टर कालेज एवं संचालन शिक्षक नेता प्रकाश नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. अशोक मिश्र, डा. रमेश चन्द्र, बृजभूषण यादव, नागेन्द्र यादव, अंजलीबाला, जय प्रकाश सिंह, रमेश यादव, डा. ओम प्रकाश यादव, आदर्श वर्मा, शनि सिंह, आस्था शुक्ला, नवीन चन्द्र गुप्ता, साहब लाल यादव, मो. मजीद खान, डा. जमाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7355138903931232659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item